सर्जिकल स्ट्राइक के 3 साल- वो रात जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मारे थे आतंकी

Sunday, Sep 29, 2019 - 11:58 AM (IST)

श्रीनगरः पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सुरक्षा बलों के कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। देशभर में इस आतंकी हमले को लेकर रोष और गुस्सा था। वहीं पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं था कि हमले के पीछे उसका हाथ है। देशवासियों के गुस्से को देखते हुए भारत ने ऐसा कदम उठाया कि पूरी दुनिया देखती रह गई। भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक की और उनको तबाह कर दिया। उरी हमले के कुछ दिन बाद अचानक हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

 

पाकिस्तान भी इस स्ट्राइक से हक्का-बक्का रह गया था, हालांकि उसने किसी भी तरह की हानि से इंकार किया था। यह पहला मौका था जब आतंकियों के खिलाफ लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर सेना ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। भारतीय सेना के जवान पूरी प्लानिंग के साथ 28-29 सितंबर की आधी रात पीओके में 3 किलोमीटर अंदर घुसे और आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर डाला। दिल्ली से इस पूरे ऑप्रेशन की हर जानकारी ली जा रही थी। भारतीय सेना या सरकार ने किसी ने भी इस ऑप्रेशन के बारे में कुछ नहीं नहीं कहा लेकिन अगले ही दिन मीडिया में पाकिस्तान की तरफ से इस बारे में जरूर खबरें आनी शुरू हो गई थी। अचानक हुई इस स्ट्राइक से पाकिस्तान में हलचल बढ़ गई थी।

Seema Sharma

Advertising