आर्टिकल 370 हटने के 3 साल...आज के दिन हुआ था नए कश्मीर का आगाज, जानिए कितनी बदल गई ''जन्नत''

Friday, Aug 05, 2022 - 09:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए हुए को आज तीन साल पूरे हो गए हैं। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आर्टिकल 370 के पहले और बाद के 3 साल की घटनाओं की तुलना करते हुए जानकारी दी कि कश्मीर जोन में आतंकी घटनाओं में पहले से कापी कमी आई है। राज्य पुलिस ने इन मामलों को छह कैटेगरी में बांटा है।

 

लॉ एंड ऑर्डर की घटनाएं जो 5 अगस्त 2016 से 4 अगस्त 2019 के बीच में 3686 हुई थीं, 5 अगस्त 2019 से 4 अगस्त 2022 के बीच में सिर्फ 438 ही हुईं। इसके अलावा लॉ एंड ऑर्डर की घटनाओं में 370 हटाए जाने से तीन साल पहले 124 नागरिकों की मौत हुई थी, जो स्पेशल स्टेटस हटाए जाने के बाद शून्य हो गईं। इसके अलावा ऐसी घटनाओं में छह जवान भी शहीद हुए थे, लेकिन 2019 के बाद किसी भी जवान की मौत नहीं हुई।

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस का आकंड़ा

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक कश्मीर में आतंकी घटनाओं में भी कमी आई। 5 अगस्त, 2016 से 4 अगस्त, 2019 के बीच कुल 930 आतंकी घटनाएं हुईं, जो 370 हटाए जाने के बाद घटकर 617 हो गईं। इन आतंकी घटनाओं में 370 लागू रहने से पहले 290 जवान शहीद हुए थे और 191 नागरिक मारे गए थे, धारा 370 हटाए जाने के 3 साल बाद 174 जवान शहीद हुए और 110 आम लोग मारे गए।

 

पुलवामा में हमला

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटने की तीसरी वर्षगांठ से एक दिन पहले यानि कि गुरुवार को पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला किया। इस घटना में एक श्रमिक की भी मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Seema Sharma

Advertising