खेल-खेल में कार में बंद हुआ 3 साल का बच्‍चा, पुलिसकर्मी ने शीशा तोड़ निकाला बाहर

Sunday, Jan 24, 2021 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कई बार मां-बाप अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि बच्चे कहां हैं, क्या कर रहे हैं इसके लेकर वे बेपरवाह हो जाते हैं। गुजरात के सूरत में एक ऐसी घटना सामने आई है जो मां-बाप के लिए सबक है। सूरत में एक तीन साल का बच्चा खेलता-खेलता कार में बंद हो गया, जब इसकी खबर माता-पिता को पता चली तो वे डर गए। एक पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर बच्‍चे की जान बचाई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह मामला सूरत के साईं समरपान सोसायटी उघना क्षेत्र का है।

 

सोसाइटी में एक वैगनआर कार खड़ी थी, कार के पास एक तीन साल का बच्चा खेल रहा था। खेलते-खेलते बच्चा कार के अंदर जाकर बैठ गया और दरवाजा बंद कर लिया। बच्चा कार के अंदर फंसा गया जिसके बाद इलाके में दहशत हो गई। तभी एक पुलिसकर्मी गश्त पर था, भीड़ इकट्ठी हुई देख पीआई मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्‍चे के पिता उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिसकर्मी ने पहले भीड़ को वहां से हटाया और इसके बाद वैगनआर का शीशा तोड़ा और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।

Seema Sharma

Advertising