जैश-ए-मुहम्मद के 3 आतंकी भारत में घुसे, बड़े हमले की फिराक में...निशाने पर दिल्ली और VVIP

Thursday, Aug 20, 2020 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के तीन आतंकी पाकिस्तान के रास्ते भारत में दाखिल हुए हैं। खूफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर दिल्ली और कई VVIP लोग हैं। आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण जगहों को भी निशाना बनाने की फिराक में हैं। बताया जा रहा तीनों आतंकी जैश के मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के करीबी हैं।

 

खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश-ए-मुहम्मद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर भारत में आतंकी हमला करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी जम्मू कश्मीर के सियालकोट सेक्टर के रास्ते से भारत में घुसे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि त्योहारों के दिनों में आतंकी बड़ा हमला करने की फिराक में है। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Seema Sharma

Advertising