जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

Monday, Jun 20, 2022 - 03:46 PM (IST)

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा के वांगम इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ने के लिए एक विशेष जांच चौकी स्थापित की थी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे तीन लोगों को पकड़ा गया। उनकी पहचान नाजिम अहमद भट, सिराज दीन खान और आदिल गुल के रूप में हुई है। सभी खैपोरा, क्रालगुंड के निवासी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि उनकी व्यक्तिगत तलाशी में एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ गोलियां और दो हथगोले सहित आपत्तिजनक सामग्री और हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-बद्र से जुड़े हैं और उन्हें पाकिस्तान स्थित आकाओं ने इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा था।

प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Monika Jamwal

Advertising