सुरक्षित निकाले गए बर्फीले तूफान में फंसे तीन लोग

Thursday, Dec 14, 2017 - 07:35 PM (IST)

जम्मू : छत्तरगला पास से कठुआ जिला जाते वक्त मंगलवार शाम को बर्फीले तूफान में फंसने के बाद लापता हुए तीन लोगों को बचा लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें गालो क्षेत्र में घुमंतू जनजातियों द्वारा छोड़े गये एक आश्रय स्थल से कल बचाया गया और कठुआ जिले की बानी तहसील स्थित उनके घर लाया गया। अधिकारियों ने कहा कि जब गणेश, रूमाल चंद और कुलदीप डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र से बनी में स्थित अपने गांव लौट रहे थे तो वे भद्रवाह-बसहोली राजमार्ग पर बर्फ के तूफान में फंस गये थे।

उन्होंने कहा कि यह बर्फीला तूफान जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भद्रवाह घाटी में हुए भारी हिमपात के कारण आया। छत्तरगला पास में कल पांच बजे तक करीब सात फुट बर्फ गिरी थी। अधिकारियों ने कहा कि सेना के दलों तथा पुलिस ने कल दोपहर संयुक्त खोज एवं बचाव अभियान चलाया जिसमें वायुसेना के हेलीकाप्टर ने मदद की। लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकाप्टर को वापस लौटना पड़ा। आज तीनों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
 

Advertising