मुंबई के गोरेगांव में गिरी निर्माणाधीन इमारत, 3 की मौत व कई घायल

Sunday, Dec 23, 2018 - 10:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के गोरेगांव इलाके में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई।  इमारत के मलबे में दबने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ढांचा ‘महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी’ (म्हाडा) के एक चॉल का हिस्सा था। 


अधिकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाडिय़ां और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। विभाग की तीन गाडिय़ां, एक बचाव वैन और एक एम्बुलेंस बचाव अभियान में लगाई गई थी। मलबे में फंसे कम से कम नौ लोगों को गोरेगांव के सिद्धार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया कराया गया है।
    

अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय श्रवण कुमार गोरेमंडल को डॉक्टरों ने घोषित कर दिया। वहीं सुभाष चव्हाण (38) और एक अज्ञात व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायल मंगल बंसा (35), मुन्ना शेख (30) और शेखर (35) अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि अन्य को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मामले की रिपोर्ट गोरेगांव थाने में दर्ज कराई गई है। 

vasudha

Advertising