जहरीला पानी पीने से महिला सरपंच समेत एक परिवार के 3 लोगों की मौत

Monday, May 14, 2018 - 07:44 PM (IST)

रतलाम : रावटी थाना क्षेत्र के गांव सेलज मईड़ा में जहरीला पानी पीने से सरपंच समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि तीनों ने एक ही घड़े का पानी पीया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घड़े के पानी के सैम्पल लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सरपंच माया भूरिया की सास ने रविवार सुबह मकान के पीछे रखी मटकी को धोया और उसमें पानी भर दिया। जिसके बाद उक्त घड़े से एक बाद एक के पानी पीने से सरपंच महिला, उसकी सास और ननद समेत तीन लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक तौर माना जा रहा है कि उक्त घड़े को पहले कीटनाशक के लिए प्रयोग किया जाता था और बाद में उसी को पीने के पानी रखने के लिए प्रयोग किया गया जिसके चलते तीनों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी भी पहुंचे
मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रुचिका शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, सीएचएमओ प्रभाकर ननावरे और सिविल सर्जन आनंद चंदेलकर को भी टीम के साथ मौके पर भेजकर मामले की जांच के निर्देश दिए। 

kamal

Advertising