झारखंड में 3 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Sunday, Sep 24, 2017 - 09:43 PM (IST)

सिमडेगा: झारखंड में सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बल और प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।

पुलिस उप महानिरीक्षक (रांची रेंज) अमोल वी. होमकर ने बताया कि जिला पुलिस, झारखंड जगुआर और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की इस क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान पीएलएफआई के उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए। इन तीनों का शव बरामद कर लिया गया है। होमकर ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन और एक मशीनगन के साथ ही भारी मात्रा में विस्फोट बरामद किए गए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि मौके पर सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ी भेज दी गई है तथा फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इस क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है। 

Advertising