कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

Thursday, Oct 25, 2018 - 08:02 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिला के बिजबिहाडा कस्बे के अरवानी इलाके में गुरुवार शाम को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने टवीट्र पर टवीट् करते हुए कहा कि अनंतनाग के अरवानी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया। इसी दौरान जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया तो आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि इलाके में और आतंकियों के छिपने होने की संभावना है। वहीं, सुरक्षाबलों ने अभियान को जारी रखा है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया गया और तीसरे आतंकी की तलाश जारी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि तीसरा आतंकी भी मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही हैं। वहीं, मुठभेड़ स्थल से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस बीच मुठभेड़ की खबर फैलते ही इलाके के लोग सडक़ो पर उतर आए और सुरक्षाबलों पर पत्थराव शुरु कर दिया। पत्थराव कर रहे लोगों को खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल किया। हालांकि, दोनो पक्षों के बीच झड़पों में किसी भी तरह के हताहता की जानकारी नहीं है। 
अंतिम जानकारी मिलने तक इलाके में झड़पों के बीच सुरक्षाबलों का अभियान जारी था। 

Monika Jamwal

Advertising