ब्रिटेन: दुकान विस्फोट में भारतवंशी परिवार के हत्या के मामले में 3 दोषी

Saturday, Dec 29, 2018 - 01:18 PM (IST)

 

लंदन: ब्रिटेन के लीचैस्टर में एक दुकान में विस्फोट करने के मामले में शुक्रवार को 3 व्यक्ति दोषी पाए गए। इस विस्फोट में भारतीय मूल के एक परिवार के 3 सदस्यों समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। 25 फरवरी की शाम को धमाके में जाबका पोलिस मिनी सुपर मार्कीट और उसके ऊपर का एक फ्लैट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था। इस घटना में फ्लैट में रहने वाले रघुबीर के परिवार के 3 लोगोंं की जान चली गई थी।

रघुबीर का परिवार मॉरीशस से ब्रिटेन जाकर बस गया था। लीचैस्टर की क्राऊन अदालत सुनवाई के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची कि दुकानदार अराम कुर्द (34) और उसके दोस्तों-अरकान अली (37) और हॉकर हसन (33) ने 3,00,000 पौंड के बीमा पर दावा करने के लिए दुकान को नष्ट करने की साजिश रची थी, क्योंकि धंधा चौपट होता जा रहा था। ज्यूरी को बताया गया कि अली की दोस्त और दुकान में काम करने वाली विक्टोरिया जेवलवा को आग में मरने के लिए छोड़ दिया गया, क्योंकि वहइस साजिश के बारे में जानती थी।   

Tanuja

Advertising