तंगधार में शार्ट सर्कट से तीन की मौत, दो घायल

Wednesday, Jul 10, 2019 - 02:48 PM (IST)

श्रीनगर : कुपवाड़ा में शार्ट  सर्कट की वजह से पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस विभाग ने बिजली विभाग की लापरवाही को देखते हुये उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लोगों का आरोप है कि तंधार में जो कीमती जानें गई हैं उसके पीछे विभाग की ही लापरवाही है।


पुलिस के अनुसार ये लोग अपने-अपने घरों में बिजली उपकरण बंद करने की कोशिश कर रहे थे और तभी उन्हें करंट लगा। घटना तंगधार के नड गांव की है। घटना में पांच लोग घायल हो गये और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया पर उनमें से तीन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद याकूब चक, ताबीर अहमद चक पुत्र अब्दुल कादिर और करी नवजा अली खान पुत्र अली असगर खान के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार विभाग बिजली की खराबी ठीक करने में नाकाम रहा और इसी लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। 
 

Monika Jamwal

Advertising