3- Door Thar: Mahindra ने लॉन्च की नई थार, कीमत 10 लाख रुपए से कम

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क: ऑफ-रोडिंग के शौकीन लोगों का इंतज़ार खत्म हो चुका है। महिंद्रा ने सेकेंड जेनरेशन 3-डोर थार को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए रखी गई है। बाहर से यह एसयूवी अपने पुराने, मज़बूत अंदाज़ में दिखती है, लेकिन अंदर और बाहर, दोनों जगह कुछ अहम और मॉडर्न बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में-


PunjabKesari

एक्सटीरियर-

पहली नज़र में थार का वही जाना-पहचाना और दमदार लुक नज़र आता है, लेकिन कुछ छोटे बदलाव इसे नयापन देते हैं। रेडिएटर ग्रिल अब गाड़ी के रंग (बॉडी कलर) में फिनिश की गई है। बम्पर पर सिल्वर ट्रिम दी गई है, जिससे एसयूवी को एक आकर्षक डुअल-टोन लुक मिलता है। रियर में अब पार्किंग कैमरा, रियर वॉशर और वाइपर जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स जोड़े गए हैं। फ्यूल लिड को अब ड्राइवर सीट से खोलने का ऑप्शन भी दिया गया है। अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन वही पुराना रखा गया है, जो ग्राहकों के लिए थोड़ी निराशा की बात हो सकती है।

कलर ऑप्शन-

थार अब दो नए रंगों – टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे में भी उपलब्ध होगी।

PunjabKesari

इंटीरियर और कैबिन-

अंदर की तरफ़ केबिन में कई अपडेट किए गए हैं, जो इसे और ज़्यादा आरामदायक और आधुनिक बनाते हैं। पिलर-माउंटेड ग्रैब-हैंडल्स (पकड़ने के लिए हैंडल) दिए गए हैं, जिससे कार में चढ़ना-उतरना अब आसान हो गया है। पावर विंडो स्विच को अब दरवाज़े के पैनल पर शिफ्ट कर दिया गया है।  इसमें 5-डोर मॉडल 'थार रॉक्स' से कुछ फीचर्स यहाँ भी लाए गए हैं, जैसे-10.25 इंच का टचस्क्रीन जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स की सुविधा दी है। इसमें एक खास  'एडवेंचर स्टैट्स' फीचर है, जो ऑफ-रोडिंग के दौरान अल्टीट्यूड, बैंक एंगल और पिच जैसे ज़रूरी पैरामीटर्स दिखाता है।

इंजन विकल्प और कीमत

महिंद्रा ने अपडेटेड थार 3-डोर को अलग-अलग इंजन और ड्राइवट्रेन कॉम्बिनेशन के साथ बाज़ार में उतारा है, जो इस प्रकार हैं-

  • डीजल इंजन: 1.5 लीटर D117 CRDe और 2.2 लीटर mHawk।
  • पेट्रोल इंजन: 2.0 लीटर mStallion।
  • गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

नई थार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News