सिर्फ इस कारण एक ही घर से उठी 3 अर्थियां, पढ़ें पूरी खबर

Saturday, Jul 08, 2017 - 04:14 PM (IST)

गयाः परैया थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा गांव में कुछ समय पहले शुरु हुई बिजली ने एक दलित व गरीब परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बिजली की व्यवस्था सही ढंग से नही हो रही थी। कुछ दिन पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया था। विद्युतीकरण करने आए ठेकेदार अच्छे ढंग से कार्य नहीं करते थे। विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार हरेराम की बच्ची निशा कुमारी, उसकी पत्नी सुशीला देवी और साली सती देवी की लोहे के दरवाजे में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित किया। हरेराम ने बताया कि उसकी साली गर्भवती थी और उसका भी 18 दिन का नवजात शिशु है।

परैया बी.डी.ओ. अजय प्रकाश राय ने दाह संस्कार के लिए सहयोग देने का आश्वासन जताया है। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय विधायक राजीव नंदन दागी ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को दोषी बताया।


 

Advertising