ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने से राजस्थान के एक अस्पताल में 3 कोरोना पीड़ितों की हुई मौत

Saturday, May 15, 2021 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब यह देश में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। यहां पर सबसे ज्यादा मुश्किल ऑक्सीजन मिलने को लेकर हो रही है। जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल आरयूएचएस में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। ये पिछले चार से पांच दिनों से यहां भर्ती थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है, वहीं चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का कहना है कि ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित कैसे हुई और मरीजों की मौत कैसे हुई है इसकी जांच करवाई जाए।

आपको बता दें कि शुक्रवार को ऑक्सीजन की सप्लाई करीब 2 मिनट के लिए बाधित होने से आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती 30 मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी, वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मियों ने जब तक देखा और इसो ठीक किया गया तब तक तीन मरीजों की मौत हो गई थी।

Hitesh

Advertising