आगरा : खेरागढ़ में बारात के दौरान करंट लगने से 3 बैण्ड वादकों की मौत, 1 झुलसा

Friday, Mar 08, 2024 - 01:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क : आगरा के सिकंदरा थानाक्षेत्र में बुधवार रात खेरागढ़ के सालेहनगर गांव में उच्च क्षमता वाली बिजली लाइन (तार) की चपेट में आने से एक बैंड पार्टी के तीन कर्मचारियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार खेरागढ़ के सालेहनगर गांव में अतर सिंह के यहां सिकंदरा से बरात आई थी।

बारातियों ने एक बैंड पार्टी बुक की थी जो वहां पहुंची थी। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक प्राथमिक विद्यालय के पास से बारात चढ़ाने की तैयारी के सिलसिले में बैंड का ठेला घुमाने के दौरान 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन के तार के संपर्क में आ गया जिससे संतोष कुमार (20) , पदम सिंह (50) , अचल सिंह (50) और सचिन (20) झुलस गए।

पुलिस के मुताबिक झुलस गये इन लोगों को सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां संतोष, पदम सिंह और अचल सिंह को मृत घोषित कर दिया । सचिन का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पीडि़तों के परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

Parveen Kumar

Advertising