नोटबंदी: 42 लाख की करंसी के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार

Wednesday, Nov 30, 2016 - 09:13 PM (IST)

मोहाली, (राणा): नोटबंदी के बाद लोगों को पुराने हजार व पांच सौ के नोट तीस फीसदी कमीशन काटकर बदल कर जाली करंसी देने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने लाल बत्ती लगी लग्जरी कार में सवार लोगों को जगतपुरा के पास लगाए स्पैशल नाके पर रोका। कार में वी.आई.पी. नंबर एच.आर.70 यू- 0004 लगा था। कार में एक महिला भी थी जिसने 42 लाख रुपए की नई  करंसी (2000 के नॉट) बरामद हुए। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

जांच के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोहाना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान अभिनव वर्मा जीरकपुर, विशाखा वर्मा निवासी मकान नंबर-202, सी टाइप-रेलवे फैक्टरी कपूरथला व सुमन नागपाल निवासी गगनदीप कालोनी लुधियाना के रूप में हुई है ।

मोहाली के एस.पी. सिटी परमिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है व इनसे कई खुलासे होने की उम्मीद है। लग्जरी कार आरोपी प्रॉपर्टी डीलर की है जिस पर फर्जी तरीके से लाल बत्ती लगाई हुई थी ।

Advertising