पाकिस्तान के हमलों में 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत, राशिद खान का खौल उठा खून, होगा एक्शन

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर किए गए हवाई हमलों में 3 युवा क्रिकेटरों सहित कुल आठ नागरिकों की मौत के बाद अफगानिस्तान में गहरा शोक और गुस्सा है। इस घटना पर अफगानिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार राशिद खान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान की निंदा की है। उन्होंने इस कृत्य को "बर्बर, अनैतिक और अमानवीय" करार दिया है।

राशिद खान ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
राशिद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक भावुक और तीखा पोस्ट साझा किया। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों और राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखने वाले युवा खिलाड़ियों को निशाना बनाना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। राशिद खान ने कहा, "सिविलियन इंफ्रास्ट्रक्चर पर निशाना साधना पूरी तरह अनैतिक और बर्बर है। ये अन्यायपूर्ण और अवैध कृत्य मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।"
भावुक संदेश: उन्होंने लिखा, "यह एक त्रासदी है, जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन युवा क्रिकेटरों की जानें गईं, जो वर्ल्ड लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे।"

 

ACB के फैसले का किया समर्थन
राशिद खान ने इस हमले के विरोध में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के फैसले का खुलकर समर्थन किया।
उन्होंने कहा, "निर्दोश लोगों की जान जाने पर, पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से अफगान क्रिकेट बोर्ड के वापसी के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं। इस कठिन समय में मैं अपने लोगों के साथ खड़ा हूं, हमारी राष्ट्रीय गरिमा हमेशा सबसे पहले होनी चाहिए।"

 



किन क्रिकेटरों की हुई मौत?
पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में मारे गए तीन क्रिकेटरों में कबीर, सिबगातुल्ला और हारून शामिल हैं। इन तीनों की मौत अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हुई।
➤ ACB ने भी एक बयान जारी कर इन खिलाड़ियों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे देश के खेल जगत के लिए बड़ी क्षति बताया।
➤ ACB के अनुसार, तीनों क्रिकेटर्स पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलकर लौटे थे। वे उरगुन जिले में एक सभा के दौरान हुए अटैक में मारे गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News