2जी फैसले पर केजरीवाल ने पूछा: क्या सीबीआई ने जानबूझकर गड़बड़ की

Friday, Dec 22, 2017 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को टूजी स्पेक्ट्रम मामले में न्यायालय के फैसले पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर सवाल उठाते हुए कहा, 'टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला देश के बड़े घोटालों में से एक था।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''इसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और संप्रग के पतन के कारणों में से एक था। आज हर कोई बरी है। क्या सीबीआई ने मामले में गड़बड़ी की? जानबूझकर? लोग इसका जवाब चाहते हैं।'' केजरीवाल के इस ट्वीट को लेकर उनके समर्थन और विरोध में लोग कॉमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत बताई है। 

आम आदमी पार्टी (आप) ने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेेदार ठहराते हुए आज आरोप लगया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा कांग्रेस की मिलीभगत से यह सब हुआ है। आप नेता आशुतोष ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले पर कहा कि मोदी को देश को बताना चाहिए कि सीबीआई किस वजह से साक्ष्य एकत्रित करने में असफल रही है। 

Advertising