2DG एंटी-कोविड-19 दवा की कीमत तय, 990  रुपये में मिलेगा एक पाउच

Friday, May 28, 2021 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी प्रयोगशाला  ने DRDO की 2DG एंटी-कोविड-19 दवा की की  कीमत तय कर दी है। इस दवा की कीमत 990 रुपये प्रति पाउच रखी गई है। हालांकि इसे  सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को रियायती मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

 

सरकारी अस्पतालों को मिलेगी रियायती मूल्य पर
सरकारी अधिकारी ने बताया कि  इस दवा से कोरोना के मरीज करीब 2.5 दिन पहले ठीक हुए हैं और ऑक्सीजन पर उनकी निर्भरता कम हुई है। 'रक्षा मंत्रालय ने इस दवा की पहली खेप गत 17 मई को जारी की गई थी। 


ये दवा कैसे साबित होगी गेमचेंजर

  • कोविड-19 मरीजों के उपचार में यह दवा काफी कारगर साबित होगी।
  • इस दवा से कोरोना के मरीज करीब 2.5 दिन पहले ठीक हुए हैं 
  • ऑक्सीजन पर मरीजों की निर्भरता कम हुई है
  •  यह दवा शरीर में ग्लूकोज की तरह फैलती है
  • '2 डीजी' दवा कोरोना वायरस के संक्रमण को शरीर में फैलने से रोकती है।
  •  इस दवा के नतीजों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को उम्मीद की लहर दी है। 
  • 2 डीजी दवा फेफड़े तक फैले संक्रमण को काबू में करने में भी असरदार पाई गई है।
  • कैसे इस्तेमाल की जाएगी सह दवा 

 

 '2 डीजी' की दवा पाउडर के रूप में है

  • यह ओआरएल घोल की तरह पैकेट में आ रही है।
  •  इस दवा को बनाने में ज्यादा जटिलताएं नहीं हैं। 
  • पाउडर के रूप में होने के कारण यह आसानी से पानी में घुल जाती है।
  •  इसके बाद इसे पीना आसान है। 
  •  इसे पांच से सात दिनों तक दिन में दो बार लिया जा सकता। 
  • फिर भी इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है। 
     

vasudha

Advertising