बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान जेश कैंप में एक्टिव थे 300 मोबाइल फोन
punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 08:05 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे। भारतीय खुफिया एजेंसियों की तकनीकी सर्विलांस से इस बात का खुलासा हुआ है। नेशनल टेक्निकल रिसर्च आॅर्गेनाइजेश (NTRO) के सर्विलांस से खुलासा हुआ है कि जब बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की उस दौरान वहां पर 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे। जिसने सीधे तौर पर संकेत दिए हैं कि वहां कितने आतंकी रह रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक NTRO भारतीय वायुसेना को बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप में 300 से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव होने की जानकारी दी थी। इसके अलावा बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप में 300 से ज्यादा आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी RAW ने भी उपलब्ध कराई थी। खुफिया एजेंसियों ने भी सैटेलाइट के जरिए जैश के बालाकोट कैंप में काफी संख्या में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी जुटाई थी। इस जानकारी के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने जैश के कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी।