ओडिशा में बिजली गिरने पर 28 की मौत

Saturday, Jul 30, 2016 - 11:24 PM (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर समेत आठ जिलों में शनिवार को बिजली गिरने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
 
उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का विशेष राहत आयुक्त को निर्देश दिया है। विशेष राहत आयोग कार्यालय ने जिला कलेक्टरों के हवाले से बताया कि बिजली गिरने से बालासोर में सात, खुद्रा में छह, भाद्रक में पांच, मयूरभंज में चार और जाजपुर में तीन और नयागढ़ ,केन्द्रपाड़ा , केयोनझर जिलों में एक-एक लोग की मौत हो गई। इस बीच गैरसरकारी रिर्पोटों के अनुसार बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।
Advertising