दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

Tuesday, Oct 05, 2021 - 10:22 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए और किसी रोगी की मौत नहीं हुई। संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

पिछले महीने पांच लोगों की संक्रमण से हुई थी मौत
दिल्ली में अक्टूबर में संक्रमण से केवल एक रोगी की मौत हुई है। पिछले महीने पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 14,39,027 हो गई। इनमें से 14.13 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 25,088 है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 349 है। बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 55,537 जांच की गईं। 

Pardeep

Advertising