कोरोना पर ब्रेक...भारत में 24 घंटे में आए 27,176 नए मामले, एक्टिव केस भी हुए कम

Wednesday, Sep 15, 2021 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27176 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 284 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस अब घटकर तीन लाख 51 हजार 87 हो गए हैं। वहीं, वैक्सीन के 75.89 करोड़ डोज अब तक देशभर में दिए जा चुके हैं। इन सबके बीच देश में रिकवरी रेट 97.62 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 38,012 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार 171 हो गई है। जबकि देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख 43 हजार 497 हो गया है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

देश में पिछले 16 दिनों से दैनिक संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत है। साल 2020 में भारत में कोरोना मामले 7 अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे। वहीं 23 अगस्त को ये 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गया था। 16 सितंबर को आंकड़ा 50 लाख के पार चला गया था।

केरल में कोरोना मामलों में आई कमी
केरल में मंगलवार को कोरोना के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई। राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है। राज्य में अभी एक्टिव केसों की कुल संख्या 1,98,865 है। बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई।

Seema Sharma

Advertising