एस.आर.ओ. 302 के तहत बिना लाइसैंस के चल रहे स्टोन क्रशरों पर शिकंजा, 26 स्टोन क्रशर सीज

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 01:24 PM (IST)

कठुआ : सरकार के आदेशों के बावजूद एस.आर.ओ. 302 के लाइसैंस के बिना चल रहे स्टोन क्रशरों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। जिला विकास उपायुक्त विकास कुंडल के निर्देशों पर विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए कीडियां गंडियाल इलाके में चल रहे 26 स्टोन क्रशरों को सीज कर दिया। इस टीम में डी.एम.ओ. डॉ राजेंद्र सिंह के अलावा नायब तहसीलदार कमल सिंह, बिजली विभाग के जे.ई. सुचेत सिंह सहित अन्य टीम में लोग मौजूद रहे। टीम ने स्टोन क्रशरों पर दबिश देते हुए वहां कागजातों की जांच पड़ताल की।

 

टीम ने इस दौरान 26 स्टोन क्रशरों को सीज करने के साथ साथ उनकी बिजली आपूर्ति काट ली। इनके पास उक्त एस.आर.ओ. के तहत विभिन्न विभागों की एन.ओ.सी. के साथ लाइसैंस नहीं थे। टीम ने संचालकों को कहा कि वे सरकार के आदेशों के मुताबिक उक्त एस.आर.ओ. के तहत विभिन्न एन.ओ.सी. हासिल कर विभाग से लाइसैंस हासिल करें। आपको बता दें कि प्रशासन ने भी आदेश जारी करते हुए विभाग से डिटेल रिपोर्ट मांगी थी। विभागीय टीम ने बिना लाइसैंस के चल रहे एक दर्जन के करीब क्रशरों की बिजली आपूर्ति गत दिवस भी कार्रवाई के दौरान काट दी थी। आपको यह भी बता दें कि जिला में साठ के करीब स्टोन क्रशरों में से सिर्फ नो के पास ही उक्त एस.आर.ओ. के तहत लाइसैंस हैं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News