AIADMK के 26 सासंद निलंबित, हंगामा करने को लेकर की गई कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 12:29 AM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा में कार्यवाही के दौरान हंगामा कर रहे AIADMK के 26 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी सासंदों को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पांच दिने के लिए निलंबति किया है। यह सभी वेल में आकर हंगामा कर रहे थे।
PunjabKesari
बता दें कि संसद सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सांसद अक्सर वेल में आकर हंगामा करते हैं। लेकिन अब यह हंगामा उनके लिए खतरे से खाली नहीं है। हाल ही में लोकसभा रूल्स कमेटी ने ऐसा करने वालों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। इस नए नियम के तहत वेल में जाकर हंगामा करने वाले सांसदों को निलंबित किया जा सकता है। वहीं अपनी सीट पर खड़े होकर हंगामा करने वाले सांसदों पर भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।


गौरतलब है कि संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर निर्णय लेते हुए अगली लोकसभा पर छोड़ने के ले पत्र लिखा था। उसके बाद लोकसभा रूल्स कमेटी ने कुछ दिन पहले ही उसे नहीं मानते हुए यह फैसला लिया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News