महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 26,616 नए मामले, 48211 मरीज स्वस्थ, 516 की मौत

Tuesday, May 18, 2021 - 12:18 AM (IST)

मुंबईः देश में कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 48,211 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48,74,582 हो गई है। 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 26,616 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,05,068 हो गई है। इसी अवधि में सर्वाधिक 516 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 82,486 हो गई है। राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में 22,614 की और कमी आई है। अब राज्य में सक्रिय मामले 4,45,495 रह गए हैं। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के मामले में अब कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक में कुल छह लाख सक्रिय मामले हैं और यह पूरे देश में पहले नंबर पर है। 

Pardeep

Advertising