2018 आतंकियों के लिए रहा भारी, मारे गये 257 दहशतगर्द

Tuesday, Jan 01, 2019 - 11:39 AM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी के अनुसार  पिछले साल अमरनाथ यात्रा सफलतापूर्वक संपन हुई पर आतंकियों के लिए गुजरा वर्ष काफी भारी रहा। उन्होंने बताया कि  आतंक विरोधी अभियानों में 45 जवान शहीद हुए और 46 सिविलियन की मौत हुई जबकि 257 मिलिटेंट मारे गये। डीजीपी ने कहा कि गया वर्ष में आतंकियों को खत्म करने का जो रिकार्ड रहा वो पिछले 8 से 10 सालो का यह बेहतर रिकॉर्ड है। 

वहीं  नशे का लेखा जोखा बताते हुए कहा कि इस साल 56 ड्रग पेडल्लेर को पीएसए के तहत  जेल में बंद किय गया। जम्मू कश्मीर में ड्रग का कारोबार बढ़ा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में  250  से  300 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं। महबूबा मुफ्ती के पुलिस पर दिये गये ब्यान पर उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी होगा तो कार्रवाई की जायेगी और  हम पूछताछ भी नहीं करेंगे तो फिर हम काम नहीं कर सकते।  
 

Monika Jamwal

Advertising