25 साल पहले न्यूजीलैंड के इस प्लेयर ने भारत से छीनी थी चैंपियंस ट्रॉफी, आज ट्रक चलाकर कर रहा गुजारा!

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुछ ही घंटों बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। यह 25 साल में दूसरा मौका है जब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। पहला मुकाबला यादगार था, जब सौरव गांगुली की शतक के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में न्यूजीलैंड के क्रिस केयर्न्स ने तूफानी प्रदर्शन किया था और भारत की जीत के सपने को चुराया था। लेकिन अब सवाल उठता है कि क्रिस केयर्न्स कहां हैं?
PunjabKesari
मैच फिक्सिंग के लगे थे आरोप 
क्रिस केयर्न्स, जिनके खेलने के अंदाज ने हमेशा क्रिकेट फैन्स को प्रभावित किया, आज मुश्किल हालातों से गुजर रहे हैं। उन्होंने जब क्रिकेट से संन्यास लिया, तो उनके बाद की जिंदगी कई चुनौतियों से भरी रही। संन्यास के कुछ साल बाद उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिनमें आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी ने उनका नाम लिया था। हालांकि, केयर्न्स ने इन आरोपों को कोर्ट में चुनौती दी और 2012 में मानहानि का केस जीतकर अपनी बेगुनाही साबित की।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chris Cairns (@chriscairns2021)

ट्रक धोने का काम किया
इसके बाद, 2015 में लंबी सुनवाई के बाद क्रिस को साथी खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों से भी बरी कर दिया गया। इन घटनाओं के बीच, क्रिस केयर्न्स ने डायमंड का कारोबार शुरू किया, लेकिन इस कारोबार में भी उन्हें भारी नुकसान हुआ। माली हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें परिवार की देखभाल के लिए ड्राइविंग और ट्रक धोने का काम तक करना पड़ा।

स्वास्थ्य ने भी साथ छोड़ा
क्रिस केयर्न्स की जिंदगी में मुश्किलें यहीं नहीं रुकीं। उनके स्वास्थ्य ने भी उनका साथ छोड़ दिया। पहले दिल का ऑपरेशन हुआ और फिर आंत का कैंसर हो गया। इस सब के बाद, केयर्न्स ने मीडिया से दूरी बना ली और सोशल मीडिया पर भी अपडेट देने में कम हो गए। हालांकि, इस साल उन्होंने कुछ पोस्ट किए, जिसमें से एक 29 जनवरी को था, जिसमें वे एक युवा लड़के जैक के साथ व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए थे। जैक को स्पाइनल स्ट्रोक हुआ था, लेकिन क्रिस ने बताया कि वह जल्दी ठीक हो जाएगा।
PunjabKesari
उनकी आखिरी पोस्ट 19 फरवरी की थी, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर 2006 की थी, जब पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। क्रिस केयर्न्स की जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा मुश्किलों का सामना बहादुरी से किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News