भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के पास 25 करोड़ के पुराने नोट, RBI से मांगी मदद

Thursday, Mar 15, 2018 - 03:22 PM (IST)

तिरूपतिः 500 और 1,000 के पुराने नोट 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो गए थे। वहीं तिरूमाला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में अभी भी पुराने नोटों की करीब 25 करोड़ राशि जमा है। मंदिर से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने दानपत्र में पांच सौ और हजार के पुराने नोटों को दानपत्र में डाला है। मंदिर ने आरबीआइ को पत्र इस मामले में मदद मांगी है।

मंदिर की ओर से बैंक को पत्र में नोट बदलने के लिए अनुग्रह किया गया है। मंदिर के अतिरिक्त वित्त सलाहकार और मुख्य अकाउंट अधिकारी ओ बालाजी ने बताया कि बैंक को साफ कर दिया गया है कि नकदी को पूरी सुरक्षा में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के नकदी चढ़ाने से जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें मना भी नहीं किया जा सकता इसलिए बैंक से नोट बदलने की अपील की गई है।

Advertising