सुकमा अटैक की दर्दनाक तस्वीरें अाई सामने

Tuesday, Apr 25, 2017 - 01:35 PM (IST)

रायपुरः छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्धारा किए गए हमले में करीब 25 जवान शहीद हाे गए, जबकि 6 जवान बुरी तरह घायल है। बताया जा रहा है कि इलाके में सड़क बनाने का काम चल रहा था, जिसे नक्सली रोकना चाहते थे।

सीआरपीएफ की सुरक्षा में सड़क निर्माण का काम नक्सलियों को नागवार गुजरा। इसी को लेकर उन्होंने सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन पर हमला बोल दिया। 

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवान जब खाना खा रहे थे, उस वक्त नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

नक्सलियों ने गंभीर रूप से घायल और शहीद हुए जवानों के हथियार भी लूट लिए। यह साल 2010 के बाद सबसे बड़ा नक्सली हमला माना जा रहा है।

बता दें कि साल 2010 में इसी इलाके में नक्सली हमले में 76 जवान शहीद हुए थे।

सुकमा में ही बीते 11 मार्च को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था, जिसमें 12 जवान शहीद हुए थे।

अब देखना हाेगा कि लगातार हो रही इन घटनाओं से मौजूदा सरकार किस तरह निपटती है। 

 

Advertising