सरकार की नई मुहिम, 25 साइकिल स्टेशन से होगी 'पब्लिक साइकिल शेयरिंग' योजना की शुरुआत

Thursday, Mar 15, 2018 - 12:10 PM (IST)

रांचीः झारखंड को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके अन्तर्गत सरकार ने एक नई मुहिम शुरु की है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। सरकार के द्वारा जनता के लिए जल्द ही 'पब्लिक साइकिल शेयरिंग योजना' की शुरुआत की जा रही है।

इस योजना के पहले चरण में शहर में 25 साइकिल स्टेशन बनाकर 100 साइकिलों के द्वारा शुरुआत की जाएगी। प्रशासन ने इस योजना के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी है। इसकी जिम्मेदारी अहमदाबाद की कंपनी चार्टर्ड स्पीड प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। इससे जनता अब समय पर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पाएगी। अब से लोगों को रिक्शा और अॉटो का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बता दें कि शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने शहर में घूमकर प्रथम चरण में बनने वाले साइकिल स्टेशन के लिए स्थानों का निरीक्षण किया। 

Advertising