दो साल में 247 नक्सलियों की मौत: छत्तीसगढ़ पुलिस

Wednesday, Aug 01, 2018 - 11:46 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बुधवार को कहा कि माओवादियों ने यह स्वीकार किया है कि बीते दो साल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उसके 247 कैडर मारे गए हैं। विशेष महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) डीएम अवस्थी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाकपा (माओवादी) की ओर से जारी एक ‘प्रेस विज्ञप्ति’ में नक्सलियों के हताहत होने का आंकड़ा दिया गया है। हालांकि, उन्होंने माओवादियों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति मीडिया से साझा नहीं की।

अवस्थी ने कहा कि माओवादियों के दक्षिण उप क्षेत्रीय ब्यूरो की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगस्त 2016 से जुलाई 2018 के बीच उसके 247 कैडर मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्डों के मुताबिक, अगस्त 2016 से जुलाई 2018 तक पुलिस को 208 उग्रवादियों के शव बरामद हुए हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक 39 और नक्सलियों की मौत हुई है और उनके शव मुठभेड़ स्थल से नक्सली ले गए थे। अवस्थी ने बताया कि पिछले ढाई साल में नक्सली हमलों में 137 सुरक्षा कर्मियों की भी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में करीब 2834 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 1852 ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

shukdev

Advertising