63 बच्चों समेत मिजोरम में सामने आए कोविड-19 के 243 नए मरीज

Friday, Dec 31, 2021 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मिजोरम में कोविड-19 के 243 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,400 हो गई। इन नए मरीजों में से से 63 बच्चे हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 542 पर बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में सबसे ज्यादा संक्रमण के 88 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब 1,658 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,39,200 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि राज्य में 7.30 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है, जिसमें से 5.89 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Hitesh

Advertising