तमिलनाडु में 24 बंदरों की मौत, जहर देकर मारे जाने की आशंका...पुलिस कर रही मामले की जांच

Sunday, Jan 23, 2022 - 03:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली -चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नेदुंगर गांव में रविवार को बोनट मकाक प्रजाति के 24 बंदर मृत पाए गए। वन अधिकारियों को शक है कि इन बंदरों को ज़हर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 18 नर व छह मादा बंदरों के शव गांव में बिखरे हुए पाए गए। मामले की शिकायत होने के बाद वन अधिकारी ने पशुचिकित्सकों के साथ गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

 

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बंदरों की मौत जहर से हुई है, लेकिन मृत्यु का असली कारण पोस्टमाटर्म के बाद ही पता चल सकेगा।'' उन्होंने कहा कि आंत के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि उन्हें जहर दिया गया था या नहीं। इस मामले की जांच की जा रही है।

Seema Sharma

Advertising