समय पर अस्पताल में नहीं पहुंची ऑक्सीजन, कर्नाटक में 24 कोविड मरीजों की मौत

Monday, May 03, 2021 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच देश में ऑक्सीजन की समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है।  कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलना था, लेकिन ऑक्सीजन आने में देरी हो गई, जिससे 24 मरीजों की मौत हो गई। खबर के मुताबकि जान गंवाने वाले अधिकतर मरीज वेंटिलेटर पर थे।

 

हादसे के बाद मैसूर से चामराजनगर के लिए 250 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए। बता दें कि इससे पहले कालाबुर्गी के केबीएन अस्पातल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत हो गई थी। कर्नाटक के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कई मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising