हेरोइन समेत 24,089 नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 09:52 PM (IST)

चंडीगढ़, 1 अगस्तरू(अर्चना सेठी)‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ को पूरे पाँच महीने हो चुके हैं। इस दौरान पंजाब पुलिस ने 1 मार्च, 2025 से अब तक 15,242 एफ.आई.आर. दर्ज की हैं और 24,089 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 1000 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है।
इस नशा विरोधी अभियान की शुरुआत के बाद, पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशों के अनुसार राज्य के सभी 28 जिलों में प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य करने को कहा था। पंजाब सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए 5-सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति का गठन भी किया है।
पुलिस के विशेष महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला, जो इन अभियानों की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे हैं, ने बताया कि 1000 किलो हेरोइन के अलावा, पुलिस ने 344 किलो अफीम, 204 क्विंटल चूरा-पोस्त, 14 किलो चरस, 367 किलो गांजा, 6 किलो आइसीइ, 31.27 लाख नशीली गोलियां और 12.12 करोड़ रुपये की ड्रग्स मनी भी जब्त की है।
153वें दिन की कार्रवाई का विवरण देते हुए, विशेष डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 92 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1.7 किलो हेरोइन, 2 किलो गांजा, 404 किलो चूरा-पोस्त, 4865 नशीली गोलियां और 2490 रुपये की ड्रग्स मनी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि 76 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 180 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में 378 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 65 एफ.आई.आर. दर्ज की गईं और 407 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने नशे के पूर्ण उन्मूलन के लिए तीन-स्तरीय रणनीति - प्रवर्तन, नशा मुक्ति और रोकथाम (इडीपी) लागू की है। इस रणनीति के तहत, पंजाब पुलिस ने 59 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए राज़ी भी किया है।