कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन, 23 नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा पहुंचा 66

Friday, Dec 31, 2021 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में 23 और मरीजों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन'से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को दी। इसके साथ ही कर्नाटक में ओमीक्रोन के 66 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक में आज 23 और लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 19 अंतरराष्ट्रीय यात्री हैं जो अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशियाई देशों और अफ्रीका से आए हैं।' उल्लेखनीय है कि भारत में दो दिसंबर को ओमीक्रोन का पहला मामला आया था जब दो लोगों के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

rajesh kumar

Advertising