साम्बा में कोरोना मामलों में उछाल, 24 घंटों में 23 नए मामले, आंकड़ा 90 के पार

Saturday, Jun 13, 2020 - 06:41 PM (IST)

साम्बा : बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों का रिकार्ड तोड़ते हुए साम्बा जिले में पहली बार 23 नए केस दर्ज किए गए।  जारी आंकड़ों के अनुसार गत रात से आई कोविड टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साम्बा जिले में पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या कोरोना के पाजिटिव केस सामने आए हैं। यह सभी लोग साम्बा, विजयपुर, घगवाल व बड़ी-ब्राहमणा इलाके में बनाए गए अलग-अलग कवारंटीन सेंटरों में रखे गए थे। राहत की बात यह है कि ठंडी खुई एमवी स्कूल, बीपी ग्रीन बैंक्वेट, अभिनंदन रिजार्ट, माऊंट लिटेरा स्कूल, श्रीराम स्कूल, सीआरपीएफ कैम्प स्मैलपुर आदि क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे यह सभी कोविड पाजिटिव पाए गए लोग बाहर से आए हैं और प्रशासन द्वारा टेस्ट के लिए सेंपल लेने के बाद कवारंटीन किए गए थे।

आज रिपोर्ट्स आने के बाद इन सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया गया है। इन नए मामलों के साथ ही जिले में कुल कोरोना के मामलों का आंकड़ा 92 तक पहुंच गया है जिनमें से अब 28 लोग ठीक होकर घरोंं में जा चुके हैं। 

Monika Jamwal

Advertising