कोरोना की चौथी लहर की आशंका घटी! 9 दिन में पहली बार संक्रमितों की संख्या 3 हजार के नीचे, 10 की मौत

Tuesday, May 10, 2022 - 10:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 2,288 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,07,689 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,637 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,103 हो गई है।

 

वहीं, देश में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 766 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.47 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.79 प्रतिशत है।

 

देश में अभी तक कुल 4,25,63,949 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और covid-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक covid-19 रोधी टीकों की 190.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Seema Sharma

Advertising