देश में 22 नए AIIMS का हो रहा निर्माण, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में दिया जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि अभी देश में 22 एम्स संस्थान विकास के विभिन्न चरण में हैं। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में 2003 तक सिर्फ एक ही एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली) था और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पांच नए एम्स स्थापित करने के लिए योजना बनायी।

हर्षवर्धन ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर राज्य में एम्स स्थापित करने की नीति बनायी और उसके तहत एम्स की संख्या छह से बढ़कर आज 22 एम्स संस्थान विकास के विभिन्न चरण में हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक एम्स स्थापित करने के बारे में वहां के मुख्यमंत्री ने सरकार को लिखा है और इस संबंध में केंद्र गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंतिम फैसला होने पर वित्त मंत्रालय द्वारा घोषणा की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News