केरल में सामने आए कोरोना के 22,064 नए मामले, 128 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 11:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 128 लोगों की मौत हो गई और 22,064 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,49,365 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,585 हो गई। राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,63,098 नमूनों की जांच हुई और जांच संक्रमण दर 13.53 फीसदी दर्ज की गई। राज्य में अब तक 2,68,96,792 नमूनों की जांच हुई है। मलाप्पुरम जिले में सबसे ज्यादा 3,679, त्रिशूर में 2,752 और कोझिकोड में 2,619 मामले सामने आए हैं। 

जॉर्ज ने बताया कि 16,649 कोरोना मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,77,453 हो गई। फिलहाल 1,54,820 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, वायनाड जिले का व्याथिरी राज्य में 100% वैक्सीनेशन वाला पहला पर्यटन स्थल बन गया है। यह लक्ष्य राज्य सरकार के सभी पर्यटन स्थलों को आगंतुकों के लिए जोखिमहीन बनाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की पहल के तहत हासिल किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News