दिल्ली में कोरोना के 2134 नए मामले, मृतकों की संख्या 1271 पहुंची

Sunday, Jun 14, 2020 - 05:14 AM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना संक्रमण के लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक नए मामले आए और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 39 हजार के करीब पहुंच गया तथा 57 और मरीजों की मौत से मरनेवालों की संख्या 1271 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी संक्रमण के आंकडों में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में 2134 नये मामले आए और कुल मरीजों की संख्या 38 हजार 958 पर पहुंच गई। आज लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक मामले आए। 

शुक्रवार को रिकार्ड 2137 मामलें आए थे। पिछले 24 घंटों में 57 और मरीजों की मौत से कुल मृतक 1271 हो गए। कल 71 मरीजों की रिकॉर्ड मौत हुई थी जबकि कल मृतकों की संख्या में कुल 129 का इजाफा हुआ था। दिल्ली के लिये आज राहत की बात यह रही कि रिकाडर् 1547 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14945 पर पहुंच गई। फिलहाल राजधानी में 22212 मामले सक्रिय हैं। 

दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल 19535 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 283239 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 222 ही रही। दिल्ली में अस्पतालों में कुल कोरोना बेड कल के 9558 से बढ़कर 9714 हो गए जिसमें से 5449 भरे हुए हैं जबकि 4265 बेड खाली हैं। आईसीयू बेड और वेंटिलेटर कुल 606 है जिसमें 385 पर मरीज हैं जबकि 221 रिक्त हैं। आज अस्पतालों में 550 नये मरीज दाखिल हुए और 400 को छुट्टी मिली। 

Pardeep

Advertising