कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 21 दिन में मारे गए 21 आतंकी

Wednesday, Nov 22, 2017 - 12:10 PM (IST)

श्रीनगर: नवंबर महीना आतंकियों के लिए बहुत भारी साबित हुआ है। इस महीने के पहले 21 दिनों में ही सुरक्षाबलों ने 21 आतंकियों को खत्म कर डाला है। अगर अनुपात देखा जाए तो एक दिन में एक आतंकी का अनुपात बनता है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक संख्या में आतंकी मारे गए हैं। कश्मीर में काम कर चुके पूर्व ले. जनरल अता हसनानी ने सुझाव दिया है कि सर्दियों में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होती रहनी चाहिए क्यों कि उग्रवादी सर्दियों में आजाद नहीं घूम सकते हैं।


मिली जानकारी के अनुसार इन 21 दिनों में जो आतंकी मारे गए हैं उनमें ज्यादातर विदेशी हैं और लश्कर से संबंधित हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में तीन उग्रवादी मारे गए जिनमें से दो बारामूला और एक कुपवाड़ा में मारा गया। स्थानीय आतंकियों में पालहालन का मुगीस मीर और आशिक अहमद, सोपोर का  तैयब माजिद और तराल का आदिल मारा गया। सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि उन्होंने आतंक नेता लखवी के भतीजे को भी मार गिराया है।
 

Advertising