जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 21.36 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 07:10 PM (IST)


चण्डीगढ, 17 मार्च-  (अर्चना सेठी) हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डा0 बनवारी लाल ने कहा कि गन्नौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 21.36 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। अब तक लगभग 35 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका  है। जनस्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन कार्यों में कुछ देरी हुई है लेकिन अब इसमें 67 कार्यों में से 10 कार्य पूरे हो चुके हैं और 57 कार्य आगामी जून माह तक पूरे कर लिए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि केवल एक कार्य शेष बचेगा जो आगामी  दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाती है तो गलियां तोड़ने का कार्य किया जाता है उन गलियों को ठीक करने की जिम्मेदारी  संबंधित ठेकेदार की होती है इसके लिए टेंडर मे  प्रावधान किया हुआ है वह ठेकेदार  उन गलियों को दुरुस्त करने का कार्य करेंगे l

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News