भारत में लॉन्च हुई 2024 Kawasaki Ninja 500, कीमत सहित जानें बाइक की खूबियां

Thursday, Feb 22, 2024 - 01:16 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 2024 Kawasaki Ninja 500 भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 5.24 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। यह बाइक ग्लोबली बिक रही Ninja 400 का रिप्लेसमेंट है। Kawasaki Ninja 500 केवल मेटालिक स्पार्क ब्लैक शेड में उपलब्ध होगी।


लुक


इस बाइक में आक्रामक फेसिया, सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, छोटी विंडस्क्रीन, फ्रंट फेंडर और फेयरिंग पर शार्प कट और क्रीज, स्वेप्ट-अप टेल सेक्शन, स्प्लिट सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार दिया गया है। इसके अलावा इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है।


इंजन


नई Kawasaki Ninja 500 एक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है और इसमें 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 45bhp की पावर और 42.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे स्लिप और असिस्ट फंक्शन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


मुकाबला और ब्रेकिंग


कावासाकी निंजा 500 का मुकाबला Aprilia RS 457, Yamaha YZF-R3 और KTM RC 390 जैसी बाइक्स से होगा। वहीं इसमें 17-इंच के पहियों पर ड्यूल-चैनल ABS के साथ ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

Parminder Kaur

Advertising