भारत में लॉन्च हुई 2023 Range Rover Velar Facelift, 94.30 लाख रुपये है कीमत
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 01:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क. JLR India ने अपनी 2023 Range Rover Velar Facelift को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 94.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। कंपनी ने इस कार को सिर्फ एक ही ट्रिम में लॉन्च किया है। Range Rover Velar Facelift की बुकिंग 25 जुलाई से शुरू कर दी थी और इसकी 750 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।
डिजाइन
2023 Range Rover Velar Facelift के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसका फ्रंट बंपर बदला है। ग्रिल और बंपर में भी फर्क है। अलॉय व्हील के नए सेट दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में कम बदलाव किया गया है। इसके पिछले हिस्से में टेल लाइट में नई LED गाइड लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा कार मेंPixel LED हेडलाइट को आम कर दिया गया है। इसका डैशबोर्ड भी बदला गया है।
पावरट्रेन
2023 Range Rover Velar Facelift में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 184KW और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर Ingenium डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 150 KW और 430 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए सभी चार पहियों तक इंजन की पावर पहुंचेगी।
फीचर्स
इस कार में 11.4 इंच Pivi Pro टचस्क्रीन दी गई है, जिसे ड्राइविंग मोड जैसे कार के फंक्शन के साथ जोड़ा गया है। चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरे, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ फ्रंट सीट, पावर्ड टेलगेट, एक मेरिडियन साउंड सिस्टम, टेरेन रिस्पॉन्स 2 ऑफ-रोड मोड और एयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए हैं।