RBI New Update: 2000 रुपये के नोट पर नया अपडेट: RBI की ताजा जानकारी से लोगों में मची हलचल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में 2000 रुपये के नोटों को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है, जिसने उन सभी लोगों को चौंका दिया है जिनके पास ये नोट अब भी बचे हुए हैं।  

अब भी बाजार में हैं हजारों करोड़ के नोट 

RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 98.21% नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं, लेकिन अब भी 6,366 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट जनता के पास मौजूद हैं। 19 मई 2023 को जब इस नोट को बंद करने की घोषणा हुई थी, तब बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट प्रचलन में थे। अब तक ज्यादातर नोट लौट चुके हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों के पास ये नोट बच गए हैं।

कहां और कैसे बदल सकते हैं 2000 रुपये के नोट?

पहले 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंकों की शाखाओं में 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा दी गई थी। हालांकि, अब यह सुविधा केवल RBI के 19 निर्गम कार्यालयों तक सीमित कर दी गई है। इसके अलावा, भारतीय डाक (India Post) के माध्यम से भी लोग अपने बैंक खातों में 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं।

क्या 2000 रुपये का नोट अब भी वैध है?

आरबीआई ने साफ किया है कि 2000 रुपये के नोट अभी भी वैध मुद्रा हैं। हालांकि, इन्हें बाजार में धीरे-धीरे कम किया जा रहा है और जिनके पास ये नोट हैं, उन्हें जल्द से जल्द बैंकिंग सिस्टम में जमा कराने की सलाह दी जा रही है।

क्या करें अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं?

  • इन्हें RBI के 19 निर्गम कार्यालयों में जाकर बदलवा सकते हैं।

  • भारतीय डाक के जरिए इन्हें अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।

  • जल्द से जल्द इन्हें बैंकिंग सिस्टम में जमा करा लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

    हालांकि 2000 रुपये का नोट अब भी वैध है, लेकिन RBI धीरे-धीरे इसे सिस्टम से बाहर कर रहा है। अगर आपके पास अब भी ये नोट मौजूद हैं, तो बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द RBI के निर्गम कार्यालय या डाक सेवा के जरिए इन्हें अपने बैंक खाते में जमा करा लें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News