नोटबंदी पर आज संसद से सड़क तक सरकार के खिलाफ विपक्ष, 200 सांसद कर रहे प्रदर्शन

Wednesday, Nov 23, 2016 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी पर मोदी सरकार की मुश्किलें आज और बढ़ सकती हैं। विपक्ष आज सरकार को पूरी तरह घेरने की कोशिश कर रहा। 12 राजनीतिक पार्टियों के करीब 200 एमपी बुधवार को संसद में गांधी के स्टैच्यू के पास विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। अनुमान है कि बीएसपी के (7), सपा के (24), कांग्रेस के (95), एनसीपी के (10), टीएमसी के (45), आरजेडी के (6), जेडीयू के (18), वाईएसआर के (12), जेएमएम के (2), डीएमके के (4), सीपीएम के (20), सीपीआई के (1) सांसद प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। सभी एमपी आज सुबह 10 बजे धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए।

नोटबंदी पर केंद्रित रहने के लिए सभी पार्टी एक ही झंडे (तिरंगा) का इस्तेमाल कर रही है और पार्टियों का अपना-अपना झंडा इस्तेमाल नहीं होगा। सभी पार्टी के सांसद कॉमन नारे भी लगाएंगे। मोदी जी की मन की बात, गरीबों के पेट में लात, जैसे नारे लगाए जाएंगे। विपक्ष महात्मा गांधी के स्टैच्यू के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। 11 बजे सभी सांसद राज्यसभा और लोकसभा में चले जाएंगे। राज्यसभा और लोकसभा में भी सांसद अपनी मांगों को दोहराएंगे।

Advertising