20 वर्षीय सिख महिला से हैवानियत… CCTV फुटेज की मदद से आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्रिटेन के वॉलसॉल शहर में भारतीय मूल की 20 वर्षीय सिख युवती से रेप का मामला सामने आया है। इस घटना ने न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि पूरे ब्रिटेन में नस्लीय हिंसा पर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने इस मामले में 32 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह नस्लीय रूप से प्रेरित हमला था, जो शनिवार शाम को हुआ।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि आरोपी सफेद रंग का पुरुष है, जिसके छोटे बाल हैं और उसने गहरे रंग के कपड़े पहने हुए थे। सीसीटीवी फुटेज जारी करने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। डिटेक्टिव रोनन टायर ने कहा कि जांच जारी है और पीड़िता की सुरक्षा व मानसिक सहायता सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। इसके लिए स्पेशली ट्रेंड अफसरों की टीम तैनात की गई है

सिख समुदाय में आक्रोश

सिख फेडरेशन यूके ने बताया कि पीड़िता पंजाबी मूल की है।वेस्ट मिडलैंड्स की सांसद प्रीत कौर गिल ने घटना पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “महिलाओं के खिलाफ हिंसा अपने आप में भयानक है, लेकिन जब उसमें जातीय तत्व जुड़ जाते हैं, तो यह और भी चिंताजनक हो जाता है।”

दो महीने में दूसरा ऐसा मामला

जांच अधिकारी सुप्रिटेंडेंट रोनन टायर ने बताया कि यह गिरफ्तारी बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने ओल्डबरी इलाके में भी एक ब्रिटिश सिख महिला से रेप हुआ था, जिसमें 49 और 65 वर्ष के दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। वॉलसॉल पुलिस चीफ फिल डॉल्बी ने कहा, “यह बीते कुछ हफ्तों में सिख महिलाओं के खिलाफ दूसरा नस्लीय बलात्कार का मामला है।”

यूके में बढ़ रही नफरती हिंसा

ब्रिटेन में पिछले दो सालों में धार्मिक और नस्लीय हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। होम ऑफिस की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2025 से अब तक 10,000 से अधिक नफरती अपराधों के मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा 2023 की तुलना में 20% ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इज़राइल-हमास युद्ध के बाद से सांप्रदायिक तनाव तेजी से बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar